Posts

Showing posts from August, 2020

वे 15 दिन

वे पन्द्रह दिन वे पन्द्रह दिन   *१४ अगस्त, १९४७* - प्रशांत पोळ कलकत्ता.... गुरुवार. १४ अगस्त सुबह की ठण्डी हवा भले ही खुशनुमा और प्रसन्न करने वाली हो, परन्तु बेलियाघाट इलाके में ऐसा बिलकुल नहीं है. चारों तरफ फैले कीचड़ के कारण यहां निरंतर एक विशिष्ट प्रकार की बदबू वातावरण में भरी पड़ी है.   गांधीजी प्रातःभ्रमण के लिए बाहर निकले हैं. बिलकुल पड़ोस में ही उन्हें टूटी – फूटी और जली हुई अवस्था में कुछ मकान दिखाई देते हैं. *साथ चल रहे कार्यकर्ता उन्हें बताते हैं कि परसों हुए दंगों में मुस्लिम गुण्डों ने इन हिंदुओं के मकान जला दिए हैं. गांधीजी ठिठकते हैं, विषण्ण निगाहों से उन मकानों की तरफ देखते हैं और पुनः चलने लगते हैं.* आज सुबह की सैर में शहीद सुहरावर्दी उनके साथ नहीं हैं, क्योंकि उस हैदरी मंज़िल में रात को सोने की उसकी हिम्मत ही नहीं हुई. आज सुबह ११ बजे वह आने वाला है.   एक कार्यकर्ता उन्हें सूचित करता है कि ‘गांधीजी द्वारा आव्हान किए जाने की वजह से पूरे कलकत्ता शहर में हिंदुओं और मुसलमानों की संयुक्त रैलियाँ निकल रही हैं. *कल दिन भर से कलकता में दंगों की एक भी खबर नहीं आई है....
Image
  Spaceflight Science & Astronomy Search for Life Forums Skywatching Video Entertainment Spacei supported by its audience. When you purchase through links on our site, we may earn an affiliate commission. Learn mor Russian cosmonaut spots 'space guests' amid dazzling auroras in video. They're not aliens By Elizabeth Howel       They're most likely satellites  To see video click on this link https://www.space.com/amp/russian-cosmonaut-space-guests-video-from-station.html?jwsource=cl Russian cosmonaut Ivan Vagner has captured some truly amazing views of Earth from above as seen from the International Space Station, but his latest video of auroras included an unexpected surprise: five bright lights on the horizon that he dubbed 'space guests They're likely satellites, not aliens, but still amazing to see for sure. The most likely culprit is the Starlink broadband satellites SpaceX launched on Tuesday (Aug. 18), a day before Vagner shared his video, although tha...